Breaking News

रायपुर,@विदेशी बैंक में लेनदेन करता था एपी त्रिपाठी

Share


रायपुर,19 अप्रैल 2024 (ए)।
गुरुवार को शराब होटल के मामले में ईओडब्ल्यू के स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई । कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर 2 में तक जेल भेज दिया गया। वही आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी और उपाधि त्रिपाठी को 25 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेजा गया। वही सुनवाई में अरविंद सिंह ने वकील ने कोर्ट में आवेदन पेश कर कहा था कि 17 अप्रैल की रात ईओडब्ल्यू के 5 अधिकारियों ने उसके साथ मारपीट कर कागजों पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाए है।अरविंद सिंह ने कोर्ट में कहा कि वे इन सबसे तंग आ चुका है और उसने इच्छा मृत्यु की मांग की । गुरुवार को सुनवाई के दौरान ईओडब्ल्यू के वकील ने अरुण पति त्रिपाठी की रिमांड़ मांगते हुए कहा कोर्ट में कहा गया कि शराब घोटाले मामले में जांच के दौरान एपी त्रिपाठी उनकी पत्नी और परिवार के लोगो के विदेशी बैक में एकाउंट होने की जनाकरी मिली है। जिसकी जांच करनी है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply