कोरबा,17 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्तिथ सर्वेश्वरी एनीकट में दोस्तों के साथ नहाते समय एक किशोर गहरे पानी में चला गया,जिसे उसी एक दोस्त ने बामुश्किल एनीकट के किनारे तो ले आया,लेकिन हालत देख उसके भी हाथ पांव फूल गए।इस घटना की जानकारी उसके द्वारा एक मीडियाकर्मी को दिए जाने पर वह मीडियाकर्मी ने उसे गंभीर देख एनीकट से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया । बताया जा रहा है कि कोरबा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कॉपरेटिव बैंक रोड में शमशुद्यीन हुसैन निवास करते हैं। उनका पुत्र मुनीर हुसैन दोस्तों के साथ घूमने के लिए हसदेव नदी पर बने सर्वेश्वरी एनीकट की ओर गया था। जहां उसके सभी दोस्त नहाने के लिए चले गए। उन्हे नहाते देख मुनीर भी पानी में उतर गया। वह गहरे पानी मे पहुंचते ही डूबने लगा। उस पर नजर पड़ते ही कुछ दोस्त भाग निकले, लेकिन एक दोस्त ने किसी तरह हिम्मत जुटाई व मुनीर को खींचते हुए एनीकट के किनारे तक ले आया, तब तक मुनीर की हालत बिगड़ चुकी थी। ऐसे में घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मामले की जानकारी एसईसीएल में रहने वाले मीडियाकर्मी अतुल और उसके भाई को दी। अतुल बिना समय गंवाए मौके पर जा पहुंचा एवं अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में छलांग लगा दी। उसने मौके पर मौजूद कुछ अन्य लोगों की मदद से किशोर को बाहर निकाला साथ ही उसके परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए किशोर को अस्पताल पहुंचा दिया। निजी अस्पताल में घंटों चले इलाज के बाद किशोर को हायर ट्रीटमेंट के लिए रेफर कर दिया गया। जिसपर परिजनों ने तत्काल बिलासपुर के अपोलो चिकित्सालय में दाखिल कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur