Breaking News

बिलासपुर,@युवक-युवतियों के बीच जमकर मारपीट

Share

बिलासपुर,16 अप्रैल 2024 (ए)। बिलासपुर के 36 मॉल स्थित तंत्रा बार में देर रात युवक-युवतियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान लड़कों के एक गुट ने बेल्ट और लात-घूंसों से युवक-युवतियों की बेहरमी से पिटाई की। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।विवाद की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बार में दबिश दी, तो यहां देर रात तक युवक-युवतियां शराब पीकर डांस करते मिले।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply