आपरेशन कर निकाला बाहर
कोरबा,15अप्रैल 2024(ए)। पाली में एक अनोखा मामला सामने आया, यहां एक युवक के मलद्वार से पेट में जाकर शराब की बोतल फंस गई। इससे युवक परेशान हो गया। बाद में आपरेशन कर डाक्टरों ने बोतल बाहर निकाला। कभी-कभी ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती हैं जिन पर यकीन बड़ी मुश्किल से हो पाता है। ऐसी ही एक घटना पाली क्षेत्र में सामने आई। ग्राम धौराभांठा स्थित जूनापारा निवासी एक युवक उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में पहुंचा। युवक कुछ बात नहीं रहा था और पेट की दर्द से तड़प रहा था, तब डाक्टर ने उसके पेट का एक्स-रे कराने का सलाह दिया।
इस बीच युवक ने अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी स्वजनों को दी। अस्पताल पहुंचे स्वजनों ने डाक्टर की सलाह पर युवक का एक्स-रे कराया, तो उसकी पेट में शराब की बोतल होने की जानकारी सामने आई। रिपोर्ट देख डाक्टरों ने आपरेशन करने पर ही बोतल बाहर निकलने की जानकारी दी। स्वजनों की अनुमति के बाद डाक्टरों ने युवक का आपरेशन कर पेट से शराब की बोतल बाहर निकाला। बताया जाता है कि युवक की दिमाग की हालत ठीक नहीं है और वह बवासीर से परेशान था। दिशा मैदान (शौच) के दौरान दर्द हुआ, तब उसने शराब की बोतल से खुजलाया और धीरे-धीरे करके खुजलाते रहा तभी अचानक शराब की बोतल हाथ से फिसल कर गुदा द्वार से पेट के अंदर घुस गई। लोक लाज की डर से युवक ने घटना की जानकारी न तो स्वजनों को दी और ना ही किसी को बताया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur