ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए जेवर से भरा हुआ बैग ऑटो संघ को कर दिया था सुपुर्द
कोरबा,15 अपै्रल 2024(घटती-घटना)। अक्सर कई लोग हड़बड़ी में ऑटो में सफर करने के दौरान अपना बैग ऑटो में भूल जाते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक महिला ने ऑटो से उतरने के दौरान सोने और चांदी के जेवरात से भरा हुआ बैग ऑटो में ही भूल गई । जब उसे पता चला कि उसका बैग छूट गया है तो उसके होश उड़ गए । लेकिन ऑटो चालक को जब छूटे हुए बाग की जानकारी हुई तो उसने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए जेवरात से भरा हुआ बैग सवारी करने वाले व्यक्ति को सुरक्षित वापस सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार गायत्री बरेठ सोहागपुर की रहने वाली है जो पिछले दिनों ऑटो में सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर बुधवारी आई हुई थी, इस दौरान वह अपना एक बैग ऑटो में ही भूल गई थी। जब वह घर पहुंची तो उसे पता चला कि वह अपना बैग साथ लाई ही नहीं है तब उसके होश उड़ गए क्योंकि बैग में सोने चांदी के जेवरात भरे हुए थे। महिला पिछले दो दिनों से अपने बैग की तलाश कर रही थी । ऑटो चालक को वह बैग ऑटो में ही मिला एवं उसने ईमानदारी के मिसाल पेश करते हुए जेवर से भरा हुआ बैग ऑटो संघ के सुपुर्द कर दिया था। ऑटो संघ सचिव यशवंत कौशिक ने गायत्री से संपर्क किया और सोमवार की सुबह उसे अपने कार्यालय में बुलाकर सोने चांदी से भरा हुआ बैग सुरक्षित गायत्री को सौप दिया है। सोने चांदी से भरा हुआ बैग सुरक्षित वापस पाकर परिवार की खुशी झलक उठी। बता दें कि इससे पूर्व भी ऑटो चालकों ने कई बार ऐसी ही मिसाल पेश की है। ऑटो संघ के सचिव यशवंत कौशिक ने कहा कि इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जहां ऑटो चालकों द्वारा ही गुम सामानों को मालिकों के सुपुर्द करने में सफलता मिली है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur