कोरबा,15 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में लाश मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । विगत दिनों पाली क्षेत्र में युवक का जला हुआ शव मिलने के मामले की गुत्थी सुलझी तो अब फिर सतरेंगा के डुबान क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । लाश मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुटी हुई है । यह घटना वनांचल क्षेत्र सतरेंगा के खैर भावना की है जब नहाने गए लोगों में उस समय हड़कंप मच गया, जब पानी में एक युवती की लाश तैरते दिखी । ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी । लेमरू थाना थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने दलबल सहित मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है । जिस तरह से युवती की लाश मिली है उससे ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्या हुई है, हालांकि वास्तविकता पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur