रायपुर,10 अप्रैल 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव से पहले दोनों प्रमुख पार्टियों के नेताओं का शब्दबाण और आग उगलने लगा है। मंत्री केदार कश्यप ने कवासी लखमा को ‘छत्तीसगढ़ का राहुल गांधी’ करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के साथ ही कांग्रेस पार्टी के अंतिम संस्कार की बात कही है।
मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कवासी लखमा का वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी में नेता नहीं नमूने भरे पड़े हैं। मोदी जी के ऊपर कांग्रेसियों के प्रहार करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जनता में मोदी जी के प्रति सम्मान बढ़ता रहेगा। कांग्रेसियों को समझ आ गया है कि कांग्रेस पार्टी मरणासन्न अवस्था पर है। 4 जून को कांग्रेस पार्टी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur