रायपुर@ईओडब्ल्यू ने मांगी थी 10 दिन की रिमांड,मिली सिर्फ 3 दिन की

Share


रायपुर ,05 अप्रैल 2024 (ए)।
ईओडब्ल्यू ने मांगी थी 10 दिन की रिमांड मिली सिर्फ 3 दिन की, शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय के बाद राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने कार्रवाई तेज कर दी है। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।ईओडब्ल्यू ने अनवर की 15 अप्रैल तक रिमांड मांगे थे लेकिन कोर्ट ने 8 अप्रेल तक की रिमांड स्वीकृत किया है। । कोर्ट ने ईओडब्ल्यू द्वारा आरोपी अनवर ढेबर की रिमांड पर फैसला दे दिया है। फैसला सुनाते हुए माननीय न्यायालय द्वारा ढेबर की तीन दिन की रिमांड ईओडब्ल्यू को दिया है।
ईओडब्ल्यू ने हिरासत में लेने के बाद अनवर ढेबर को रायपुर कोर्ट में पेश किया और 17 अप्रैल तक रिमांड मांगी थी। जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू और एसीबी ने एडीजे निधि शर्मा तिवारी की कोर्ट में अपना पक्ष रखा हैं।जमानत पर चल रहे अनवर ढेबर को ईओडब्ल्यू ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। आज उसे कोर्ट में पेश कर विधिवत रिमांड में लेने की अपील की है। इससे पहले ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाला केस में आरोपी कारोबारी अरविंद सिंह को जेल से छूटने के बाद गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। अरविंद सिंह को कोर्ट ने 8 अप्रैल तक रिमांड पर सौंप दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply