आरक्षक और कई पुलिसकर्मी फंसे महादेव सट्टा मामले में, नोटिस जारी
रायपुर,31 मार्च 2024 (ए)। जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ के बाद एसीबी-ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक कई आईपीएस भी रडार में हैं।एसीबी-ईओडब्ल्यू ने छग पुलिस के कई आरक्षक और पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया है। ये सभी महादेव सट्टा मामले में संलिप्त बताए जा रहे है। आरोप है कि सभी प्रदेश में महादेव सट्टा को सुरक्षित तरीके से संचालित कराने के लिए पैसे लेते थे।
महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया है। इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते थे। एप के जरिये क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी। अवैध सट्टे के नेटवर्क के जरिये एप का जाल तेजी से फैला और सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले।
इस एप से धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया था। इसे लेकर ईडी ने कार्रवाई की है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी पैसे लेने के आरोप है। जब छग में बीजेपी की सरकार बनी तब ईडी ने एसीबी-ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पत्र में जो नाम आए हैं उसे क्लू मनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग जिले में दो से तीन आरक्षक इसी मामले में बर्खास्त किए गए है। गिरफ्तारी भी हुई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur