कांग्रेस बोली- मुफ्त राशन योजना और युवाओं को मिलने वाला भत्ता बंद तो सीएम विष्णुदेव साय ने जवाब में कहा सभी योजनाएं हैं जारी
रायपुर,28 मार्च 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव की खुमारी अब सर चढ़कर बोलने लगी है। कांग्रेस और बीजेपी में भी जुबानी जंग छिड़ गई है। आज सोशल मिडिया पर कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया तो सीएम साय सरकार ने भी उसी अंदाज़ में जवाब दिया है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने मुफ्त राशन की योजना को बंद कर दिया है, जिसका सीधा असर प्रदेश की गरीब जनता पर पड़ रहा है। वहीं कांग्रेस के दावों को सीएम विष्णुदेव साय ने झूठा बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। सीएम साय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये केवल अफवाह है, योजना पहले की तरह ही चल रही है, जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है।
कांग्रेस का सोशल मीडिया में ऐसे लगा आरोप
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्ट डाला है। ‘कांग्रेस सरकार में मिलने वाला हर सदस्य का 7 किलो चावल हुआ बंद-नमक हुआ बंद-चना हुआ बंद मोदी की गारंटी इस कदर काम कर रही है कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महतारी वंदन योजना की राशि आनी भी बंद हो जाएगी।
बंद न होगी तो कटौती तो शुरू हो ही जाएगी।’ हर गरीब का अधिकार है कि उसे रोटी, कपड़ा, मकान मिले, लेकिन ये दुर्भाग्यजनक स्थिति है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही गरीबों के हित में फैसला नहीं ले रही है। छत्तीसगढ़ में 5 साल से जो योजना चल रही थी, खासतौर पर राशन की, उसे बंद कर दिया गया है।
योजना यथावत जारी, लोग दुष्प्रचार कर रहेः सीएम साय
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि पीडीएस संबंधित पिछली सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया गया है। पहली बात तो यह है कि पिछली सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की जन हितैषी योजनाओं का ही नाम बदलकर उसे आगे बढ़ाया था।पीडीएस से संबंधित सभी लाभ यथावत जारी हैं। कांग्रेस के दावों को सीएम विष्णुदेव साय ने झूठा बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। सीएम साय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये केवल अफवाह है, योजना पहले की तरह ही चल रही है, जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur