,10 फीट खाई में गिरी
- संवाददाता –
उदयपुर,27 मार्च 2024 (घटती-घटना)। उदयपुर-सूरजपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम पलका टावर के पास सोमवार को होली की रात 8 बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अनियंत्रित कार ने एक राहगीर को भी अपने चपेट में ले लिया और दस फीट गहरे खाई में जा गिरी। दुर्घटना में गंभीर रूप से 18 वर्षीय युवक व 16 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को रायपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
25 मार्च की रात 8 बजे खोंदला की ओर से रवि किन्डो पिता मोहन 22 वर्ष निवासी शिवनगर, संदीप पिता नंदलाल 18 वर्ष निवासी शिवनगर और सचिन पिता संजय उम्र 16 वर्ष निवासी सलबा तीनों बाइक से उदयपुर की ओर आ रहे थे। उधर उदयपुर की ओर से कार क्रमांक सीजी 14 एमएल 5110 सूरजपुर की ओर जा रही थी। कार और बाइक भी भिड़ंत ग्राम पलका टावर के समीप हो गई। दुर्घटना में रवि किंडो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उधर अनियंत्रित दुर्घटनाग्रस्त कार मार्ग से गुजर रहे राहगीर विजय को टक्कर मारते हुए 10 फीट खाई में जा गिरी।
रायपुर ले जाते समय रास्ते में दो की मौत
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सचिन, संदीप व विजय को स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने तीनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां संदीप व सचिन की स्थिति काफी गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर ले जाते समय रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।
सीएचसी उदयपुर
में दिखी लापरवाही
रात में एक भी चतुर्थ वर्ग कर्मचारी वार्ड बॉय नहीं होने से ड्यूटी पर उपस्थित नर्स को ही सारा काम करना पड़ा। होली का दिन होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है फिर भी एक भी मेल डॉक्टर उपस्थित नहीं थे। एसडीएम बीआर खांडे के बुलाने के बाद बीएमओ डॉक्टर एआर जयंत अस्पताल पहुंचे। इस दौरान एसडीएम ने स्वयं स्ट्रेचर और सलाइन की बोतल को पकड़ कर घायलों को एंबुलेंस तक शिफ्ट करवाने में मदद किया।
नही मिली 108 की सुविधा भडक¸े स्थानीय लोग
108 की सुविधा नहीं मिलने से घायलों को जिला भेजने में हो रही विलम्ब की से स्थानीय लोगों ने काफी आक्रोश जताया। लोगों को भडक¸ता देख बीएमओ द्वारा उदयपुर अस्पताल के एंबुलेंस से दो गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया।