रायपुर,23 मार्च 2024 (ए)। दुर्ग जिले के भिलाई में स्टेट जीएसटी की टीम ने बड़े गुटखा व्यापारी ऋ षिकांत मिश्रा के यहां छापेमारी की। जीएसटी के अधिकारी पहले मिश्रा के पावर हाउस शास्त्री मार्केट स्थित ऑफिस में पहुंचे। इसके बाद शारदा पारा में उसके गोडाउन में छापेमारी की।
स्टेट जीएसटी की टीम में कमिश्नर से लेकर डिप्टी कमिश्नर और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल थे। टीम शुक्रवार शाम को सबसे पहले पावर हाउस शास्त्री मार्केट में स्थित ऋषिकांत मिश्रा के ओमिशा टेडर्स के ऑफिस में पहुंची। टीम ने यहां लगभग एक-दो घंटे तक दस्तावेज खंगाले और स्टॉक का मिलान किया। इसके बाद स्टेट जीएसटी की एक टीम वहां से निकलकर उनके बड़े गोदाम में पहुंची।
ऋ षिकांत मिश्रा ने शारदा पारा में साहू लकड़ी टाल के पास तीन से चार बड़ी दुकानों को किराए में लेकर अपना गोदाम बनाया था। यहां जीएसटी के अधिकारियों ने जब स्टॉक को देखा, तो कई ट्रक माल भरा हुआ मिला। यहां के स्टॉक रजिस्टर में काफी खामियां पाई गईं।एक जीएसटी अधिकारी ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि ऋषिकांत मिश्रा के द्वारा काफी बड़े मात्रा में जीएसटी की चोरी की जा रही थी। उन्हें इसकी शिकायत मिली थी। पहले उन्होंने मामले को खंगाला, जब शिकायत सही पाई गई तो पूरी की पूरी टीम ने यहां छापेमारी की है। अधिकारियों ने जीएसटी चोरी का आंकड़ा तो नहीं बताया, लेकिन यहां करोड़ों की जीएसटी चोरी की बात कही जा रही है।
पाया गया जर्दायुक्त
गुटखे का स्टॉक
जीएसटी अधिकारी ने बताया कि गुटखा व्यापारी के गोदाम में बिना जर्दायुक्त गुटखा का स्टॉक काफी बड़ी मात्रा में पाया गया, लेकिन वो बिना बिल के था। इससे साफ है कि यहां बड़ी जीएसटी चोरी हो रही थी। इतना ही नहीं यहां पर जर्दायुक्त सितार और अन्य ब्रांड के गुटखे का स्टॉक भी पाया गया है।
रिकॉर्ड लेकर लौटी टीम,
करेगी मामले की जांच
स्टेट जीएसटी की टीम ने मेन दुकान और गोडाउन दोनों जगह मिले बिल और रिकॉर्ड से संबंधित दस्तावेज को जब्त कर लिया है। टीम ने गोदाम को सील किया है। टीम के अधिकारियों का कहना वो अभी मामले की जांच पड़ताल करेंगे। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur