- बीजेपी में शामिल हो जाओ या कांग्रेस के खिलाफ षडयंत्र करो,
- नेताओं को धमका रही बीजेपी
रायपुर,20 मार्च 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ का सियासी पारा उबाल पर है। भाजपा और कांग्रेस के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप के साथ जुबानी जंग जारी है। इन सबके बीच नेता प्रतिपक्ष चरणदास मंहत ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगा दिया है। उनका कहना है कि भाजपा कांग्रेस के नेताओं को डराकर अपने पार्टी में शामिल होने कह रही है. इतना ही नहीं नेताप्रतिपक्ष ने 2 लोगों का नाम भी बताया है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने का बड़ा बयान देते हुए कहा, बीजेपी हमारे नेताओं को डरा धमका रही है। मैं खुलकर नाम लेकर बता रहा हूं। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर लगातार बीजेपी दबाव बना रही है. उन पर भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है, नहीं तो झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
आगे उन्होंने कहा, पूर्व संगठन महामंत्री अरुण सिसोदिया को भी डराया गया। चिट्ठी और बयान उसी का हिस्सा है। कांग्रेस के दोनों नेता से कहा जा रहा कि बीजेपी में शामिल हो जाओ या कांग्रेस के खिलाफ षडयंत्र करो। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जांजगीर से लेकर तमाम लोकसभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को धमकी दे रहे हैं, लेकिन लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं।
डिप्टी सीएम शर्मा बोले,किसी व्यक्ति को दबाव डालकर दल बदल नहीं कराया जा सकता

चरण दास महंत के आरोपों पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का पलटवार। कांग्रेस नेताओं पर दल के लिये दबाव पर बोले विजय शर्मा। किसी व्यक्ति को दबाव डालकर दल बदल नहीं कराया जा सकता।
कोई गड़बड़ी कोई नहीं किया है तो डर किस बात का क्या कोई ग़लत किया है क्या? एफ आइ आर जैसी कोई चीज़ होती हैं मेरे ऊपर 17-17 केस थे क्या डाल मैंने दल बदल किया।
किसी व्यक्ति का किस पार्टी में रहना है नहीं रहना यह उसका व्यक्तिगत विचार है। भाजपा के पास ऐसे ऐसे बड़े नेताओं की आवेदन आए हैं अगर उसे बता दिया जाए तो हड़कंप मत जाएगा। भूपेश बघेल जी दुर्ग की जनता के साथ क्यों धोखा कर रहे हैं। दुर्ग छोड़कर क्यों राजनांदगांव भागे हैं यह उनके पार्टी का विषय है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur