मनेन्द्रगढ़@अब केल्हारी सिर्फ नाम का नहीं काम का ब्लाक के तौर पर जाना जाएगा:रेणुका

Share

नए अनुविभाग केल्हारी के लिए 7 नए पद स्वीकृत, विधायक रेणुका ने जताया आभार
मनेन्द्रगढ़, 20 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के नए अनुविभाग केल्हारी कार्यालय के लिए 7 नए पदों की स्वीकृति राज्य सरकार ने की है। नवीन अनुविभाग केल्हारी में पदों की स्वीकृति के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व विधायक रेणुका सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का आभार जताया है। केल्हारी अनुविभाग कार्यालय में पदों की स्वीकृति मिलने के बाद भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि, पदों की स्वीकृति मिलने से अब केल्हारी सिर्फ नाम का नहीं काम का ब्लॉक के तौर पर जाना जाएगा। ग्रामीणों का अब अनुविभागी स्तर का काम यहां सुलभता से होगा व ग्रामीणों को अपने काम के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। केल्हारी अनुविभाग कार्यालय में 7 पदों की स्वीकृति मिलने से क्षेत्रवासियों का कामकाज सुगमता से होगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply