जिस पार्टी ने सीएम बनाया उसी पार्टी के खजाने पर किया हाथ साफ
रायपुर,19 मार्च 2024 (ए)। कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया के लेटर को लेकर भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे भूपेश ने ठगा नहीं। इस लाइन को हम कहते थे और यह चरितार्थ हुआ है। जिस पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया उसमें भी हाथ साफ किया.। प्रदेश अध्यक्ष को शिकायत हुई है.। यदि निर्णय लेंगे तो उनकी कुर्सी जाएगी। भूपेश और उनके लोगों ने कांग्रेस के खजाने में भी हाथ साफ किया है।
दीपक बैज द्वारा भाजपा की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर नितिन नवीन ने कहा कि अब उनको यही लगेगा कि भाजपा की मान्यता रद्द होगी तभी वह जीवित हो पाएंगे। हमारी पार्टी न्यायालय का सम्मान करती है। हम न्यायालय के निर्णय के साथ जाते हैं. उन्होंने जनता को ठगने का काम किया। जनता ने उन्हें पूरी तरीके से जवाब दिया है.।
सीएम हाउस से इतना प्यार था,ना कार्यकर्ता से मिले ना जनता से : नितिन
राजनांदगांव मामले को लेकर सह प्रभारी ने कहा कि सीएम हाउस से इतना प्यार था, ना कार्यकर्ता से मिले, ना जनता से मिले। अब तो उन्हें झेलना पड़ेगा.। उनके पास कोई जवाब नहीं है. ना कार्यकर्ता के पास जाने लायक बचे हैं। ना जनता के बीच जाने लायक बचे हैं।. राजनांदगांव में कार्यकर्ताओं ने इसलिए सवाल उठाया। तथाकथित कांग्रेस के लोग आज खुद के कटघरे में खड़े हैं।
11 की 11 सीट
जीतेंगे : नितिन
कोरबा और बस्तर लोकसभा सीट जीतने की रणनीति पर उन्होंने कहा कि हम 11 की 11 सीटों को टारगेट कर रहे हैं। मोदी की झोली में 400 सीट जानी है जिसमें छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीट जाएगी। हर सीटों के लिए हमने रणनीति बनाई है ।. हमारे कार्यकर्ता मुस्तैदी से लोकसभा चुनाव में लग चुके हैं। छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत मोदी जी और विष्णु देव साय की होगी।
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि कांग्रेस को ऐसा लगता है कि बीजेपी की मान्यता खत्म होगी तब ही वह जीवित हो पाएंगे। न्यायालय का जो भी निर्णय होता है बीजेपी उसका सम्मान करती है। उनका बॉन्ड जो जनता के साथ था वह दिखा। जनता को बुरी तरीके से ठगा इसलिए जनता ने जवाब दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur