Breaking News

रायपुर@पेट्रोल डलवाते वक्त फटा पाइप

Share


रायपुर17 मार्च 2024 (ए)।
पेट्रोल पंप की इस लापरवाही से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।. पूरा मामला राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित एम/एस पाली फ्यूल्स का है। जहां रोजाना पेट्रोल डलवाने सैकड़ों ग्राहक पहुंचते है। कल वहां पेट्रोल डालते समय पाइप फटने से हड़कंप मच गया। एक ग्राहक पेट्रोल से भीग गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुए. लेकिन इस तरह की लापरवाही बरतने पर विस्फोट जैसी घटना घट सकती है। यह पेट्रोल पंप शहर भीतर संचालित हो रहा है। जिला प्रशासन को भी इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply