रायपुर@आरएसएस प्रांतीय संचालक से ट्रेन में की गई मारपीट

Share

बिलासपुर के स्कूली छात्रों ने दिया अंजाम
रायपुर,15 मार्च 2024(ए)। पश्चिम बंगाल के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय संचालक से ट्रेन में मारपीट की घटना सामने आई है। मामले में जीरो में एफआईआर दर्ज कर रायपुर जीआरपी जांच में जुट गई है। आजाद हिंद एक्सप्रेस बी-4 में सवार आरएसएस प्रांतीय संचालक रवींद्रनाथ बनर्जी कोलकाता से नागपुर जा रहे थे। इस दौरान बिलासपुर के अग्रवाल परिवार के स्कूली छात्रों ने मारपीट की। घटना पर रायपुर जीआरपी ने बुधवार को धारा 294, 323, 34, 363, 392, 506 और 511 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply