बिलासपुर-रायपुर,13 मार्च 2024 (ए)। न्यायिक सेवा के 47 अधिकारियों व जजों का तबादला हो गया है। हाईकोर्ट ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेशानुसार बलराम प्रसाद वर्मा को विजिलेंस का रजिस्ट्रार बनाया गया है। वहीं सिराजुद्दीन कुरैशी को ज्यूडिशियल अकादमी बिलासपुर का डायरेक्टर बनाया गया है। जबकि आलोक कुमार को रजिस्ट्रार विवेक कुमार वर्मा को एडिश्नल रजिस्ट्रार वेंसलेस टोप्पो को सेट्रल प्रोजेक्ट कार्डिनेटर ई कोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट और आनंद प्रकाश दीक्षित को ज्यूडिशियल अकादमी का एडिश्नल डायरेक्टर बनाया गया है।इनमें रायपुर के विशेष न्यायाधीश ईडी/सीबीआई कोर्ट ममता पटेल, अजय सिंह राजपूत भी शामिल हैं। उनके स्थान पर अतुल कुमार श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। इनके अलावा कई स्पेशल जज, प्रिंसपल जज, जिला एवं सेसन जजों का भी तबादला हुआ है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur