रायपुर,11 मार्च 2024(ए)। छत्तीसगढ़ में अधिकारीयों के तबादलों का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में पुलिस निरीक्षकों के तबादले किये हैं। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दी हैं। जारी आदेश के मुताबिक 50 निरीक्षकों के तबादले किए गए है।
छत्तीसगढ़ढ़ में 24 डीएसपी अधिकारियों का तबादला
राज्य शासन द्वारा राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पद स्थापना आदेश जारी।
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल,
अजातशत्रु बने इस विभाग के निदेशक, आदेश जारी
विष्णुदेव साय सरकार में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 2011 बैच के अधिकारी अजातशत्रु बहादुर सिंह को राजधानी रायपुर में ट्रेनिंग ऑपरेशन, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं और नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है.
91 पुलिस कर्मचारियों को एनआईए में किया गया अटैच
सोमवार को बड़े पैमाने पर छग पुलिस के 91 कर्मचारी नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए हैं। जारी आदेश के अनुसार इस सूची में टीआई,एसआई, एएसआई, हवालदार समेत आरक्षक स्तर के कर्मचारियों का तबादला किया गया है। उक्त आदेश पीएक्यू रायपुर द्वारा जारी किया गया है। बता दें कि जिनको एनआईए में अटैच किया गया है वे सभी बस्तर क्षेत्र के हैं।
बड़े पैमाने में थाना प्रभारियों का तबादला
पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी हुआ है। अलग-अलग जिलों में पदस्थ 50 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। उक्त आदेश डीजीपी अशोक जुनेजा ने जारी किया है।
50 टीआई का ट्रांसफर
प्रदेश में ट्रांसफर का दौर जारी है. अब पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है. अलग-अलग जिलों में पदस्थ 50 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है. यह ट्रांसफर आदेश डीजीपी अशोक जुनेजा ने जारी किया है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur