-संवाददाता-
कोरबा,10 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जिले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के आने के बाद से लगातार पुलिस द्वारा अपराधिक मामले से जुड़े लोगों एवं अपराधिक कार्यों पर लगातार कसा जा रहा है शिकंजा,जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे । इसी तारतम्य में पुलिस कप्तान द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड, डीजल चोरी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के संबंध में दिये गये निर्देशो के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रविंद्र मीणा मार्गदर्शन में साइबर सेल कोरबा एवं थाना कुसमुंडा द्वारा दिनांक 09.03.2024 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि खदान के अंदर डोजर क्रमांक 12147 से डीजल चोरी कर बोलोरो वाहन क्रमांक सीजी 12 बी बी 5985 भाग रहे हैं । पुलिस टीम को सूचना प्राप्त होते ही उक्त दो व्यक्तियों 01. उमाकांत पिता कुंजराम काले उम्र 34 साल साकिन गेवरा बस्ती कोटवार मोहल्ला कुसमुंडा जिला कोरबा छ0ग0 2. लखन दास पिता स्व. हीरा दास महंत उम्र 38 वर्ष साकिन गेवरा बस्ती कोटवार मोहल्ला कुसमुंडा जिला कोरबा छ0ग0 को घेराबंदी कर पकड़ा गया । उनके कजे से वाहन में रखे डिबे,जिसमे 350 लीटर अवैध डीजल था को बरामद कर लिया गया साथ ही आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के कजे से चोरी गये लगभग 350 लीटर डीजल एवं बोलेरो वाहन को जप्त कर आरोपियों पर विधिवत् कार्यवाही कि जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur