कोरबा,@‘सजग कोरबा’ के तहत रात्रि पैदल गस्त कर अपराधिक तत्व से जुड़े 23 लोगों पर पुलिस ने की कार्यवाही

Share


कोरबा, 09 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना/चौकी के के द्वारा रात्रि गश्त के तहत अपराधी एवं गुंडा बदमाशों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवक्षण में जिले के सभी राजपित्रत अधिकारी थाना/चौकी के द्वारा कार्यवाही किया गया है। जिसपर अमल करते हुए,कोरबा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा दिनांक 08/03/24 को रात्रि में पेट्रोलिंग एवं गश्त के दौरान 109 जाफो, 36(च) के तहत अपराधी एवं गुंडे बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया। सूत्र के द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस द्वारा उन स्थानों पर पैदल गस्त किया गया जहां से अपराधी तत्व की शिकायतें प्राप्त होती है ,पर पुलिस ने अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण किया साथ ही उन जगहों से अपराधी व गुंडे बदमाशों को पकड़ा गया एवं उनके खिलाफ कार्यवाही किया गया है। इस दौरान दिनांक 08/03/24 को “सजग कोरबा” अभियान के तहत 109 जाफो, 36(च) कार्यवाही करते हुए कुल 23 लोगों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही किया गया ढ्ढ थाना कोतवाली में कुल 05 प्रकरण,सिविल लाइन में कुल 08 प्रकरण,कटघोरा में कुल 03 प्रकरण,कुसमुंडा में कुल 03 प्रकरण,दीपका मैं कुल 02 प्रकरण,बालको में कुल एक प्रकरण,हरदीबाजार में कुल 01 प्रकरण । साथ ही पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर पेट्रोलिंग एवं चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 33 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया । “सजग कोरबा” अभियान का उद्देश्य जिले को अपराधिक तत्व से मुक्त करढ्ढते हुए लोगों को सुरक्षा प्रदान करना ।


Share

Check Also

कोरबा@जिम्मेदारों के मौन स्वीकृति से रेत तस्करों के हुए बल्ले-बल्ले

Share -राजा मुखर्जी-कोरबा 18 मई 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में रेत चोरी थमने का नाम …

Leave a Reply

error: Content is protected !!