Breaking News

रायपुर@तुलसी कौशिक बनाए गए सीएम विष्णुदेव साय के निज सहायक

Share


रायपुर,09 मार्च 2024(ए)।
राज्य शासन ने तुलसी कौशिक को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निज सहायक नियुक्त किया है, जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है। बता दें कि तुलसी कौशिक जशपुर के कांसाबेल के रहने वाले हैं, जो मुख्यमंत्री विष्णुदेव के साथ सालों से जुड़े हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply