जगदलपुर,08 मार्च 2024 (ए)। महाशिवरात्रि पर चित्रकोट स्थित शिव मंदिर जा रही सवारियों से भरी ऑटो पलट गई। हादसे में 2 मासूम बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई, वहीं 15 घायल हो गए। घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि ऑटो चालक पवन अपने ऑटो में 15 से अधिक सवारी जिसमें किलेपाल के अलावा अन्य जगहों से सुरडी 40 वर्ष, काडो 44 वर्ष, श्यामलाल 35 वर्ष, पुष्पा 15 वर्ष, श्यामबति 35 वर्ष, दशरथ 30 वर्ष, समारू 36 वर्ष, रामूराम 45 वर्ष, मुकेश 10 वर्ष, संगीता 25 वर्ष के अलावा अन्य सवारियों को बैठाकर चित्रकोट स्थित शिव मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था, तभी गरदा घाटी में ऑटो ढलान के कारण ब्रेक नहीं लग पाया और ऑटो पलट गई। इस हादसे में ऑटो में सवार 2 मासूम बच्चे और एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 से पहले बड़े किलेपाल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें मेकाज भेज दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही कोड़ेनार थाना के अलावा लोहंडीगुड़ा की टीम मौके पर पहुँच बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही घायलों को अस्पताल लाया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur