रायपुर,06 मार्च 2024 (ए)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दिल्ली में औपचारिक तौर पर आम सहमति बनती जा रही है और आलाकमान को भी ये फार्मूला बहुत पसंद आ रहा है। लगभग सभी बड़े नेता लोक सभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए है. 7 मार्च को महत्व पूर्ण इलेक्शन कमिटी की बैठक के बाद 8 और 9 तारीख को कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. जानकारी के अनुसार जो नाम तय किए गए है. उनमें शिव कुमार डहरिया को जांजगीर से ,ज्योत्सना महंत कोरबा से , शशि सिंह सरगुजा से, बिलासपुर से टीएस सिंहदेव के साथ साथ शैलेन्द्र पांडेय और प्रमोद नायक का नाम शामिल है. वही कांकेर से बीरेश ठाकुर, बस्तर से दीपक बैज , राजनांदगांव से भूपेश बघेल , महासमुंद से ताम्रध्वज साहू और दुर्ग से देवेंद्र यादव , रायगढ़ से लाजीत राठिया , रायपुर से विकास उपाध्या य शामिल है. अगर बिलासपुर से किसी ब्राह्मण को टिकट दी जाती है तो रायपुर से कोई नया नाम आ सकती है.
शिव कुमार डहरिया – जांजगीर ज्योत्सना महंत – कोरबा शशि सिंह – सरगुजा टीएस सिंहदेव – बिलासपुर बीरेश ठाकुर – कांकेर दीपक बैज – बस्तर भूपेश बघेल – राजनांदगांव ताम्रध्वज साहू – महासमुंद देवेंद्र यादव – दुर्ग लाजीत राठिया – रायगढ़ विकास उपाध्याय – रायपुर
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur