बैकुण्ठपुर,06 मार्च 2024 (घटती-घटना)। एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के चरचा वेस्ट अंडर ग्राउंड खदान में साइड फॉल से एक श्रमिक की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। घायल श्रमिक को एसईसीएल रीजनल अस्पताल से अपोलो बिलासपुर के लिए रेफर किया गया था, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि चरचा खदान में कोयला निकालने में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। एसईसीएल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 35 वर्षीय दंश कुमार कैटेगरी 1 जनरल मजदूर था। खदान में साइड फॉल से घायल श्रमिक को अन्य साथी कर्मियों ने बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद श्रमिक को बिलासपुर रेफर किया गया था, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। खदान हादसे की जांच के लिए एसईसीएल बिलासपुर से जांच टीम कोरिया पहुंच चुकी है। आईएसओ में एसईसीएल के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ डीजीएमएस बिलासपुर के अधिकारी हादसे की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे। एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बीएन झा ने कहा कि हादसे के बाद एसईसीएल द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल 15 लाख रुपए सहायता राशि दी जा रही है। वहीं परिवार के एक सदस्य को नौकरी व करीब 15 लाख रुपए का मुआवजा और दिया जाएगा। साइड फॉल की जांच सेफ्टी आईएसओ और डीजीएमएस की टीम करेगी। हादसे में दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा।
चरचा खदान में 4 साल में चार श्रमिक की मौत
बता दें कि चरचा वेस्ट खदान में 2020 से हादसे बढ़े हैं। 26 दिसंबर 2021 को विवेकानंद कॉलोनी चरचा के 42 वर्षीय हीरानंद पिता हरदू राम की मौत हो गई थी। वहीं 21 नवंबर 2020 को चरचा वेस्ट कोयला खदान में कार्य के दौरान 52 वर्षीय श्रमिक बिफल राम की मौत हो गई थी। 2020 से अब तक यहां 4 अलग-अलग हादसों में चार श्रमिक की मौत हो चुकी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur