Breaking News

रायपुर@प्रशासन द्वारा एसीबी और ईओडब्ल्यू में की गई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

Share


रायपुर05 मार्च2024 (ए)।
राज्य शासन ने एसीबी और ईओडब्ल्यू में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. दो आईपीएस, राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों और इंस्पेक्टर्स को इधर से उधर किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी गोवर्धन राम और टीआर कोशिमा, राज्य पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों और 15 पुलिस निरीक्षकों की एंटी करप्शन ब्यूरो एवं राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना की गई है.


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply