रायपुर,05 मार्च 2024 (ए)। चंद दिनों पहले ही रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्सल से जुड़े दो एजेंट पर कार्रवाई की थी। कई बॉक्स जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की थी। अब खबर मिल रही है की आज जीएसटी की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन में छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक टीम ने पार्सल से जुड़े कई बॉक्स की जांच शुरू की है। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस बॉक्स में क्या है। हालांकि बॉक्स की जांच और सामान के बिल की जांच टीम कर रही है।वहीँ यह भी कयास लगाया जा रहा है कि जीएसटी की टीम जब पार्सल ऑफिस में पहुंची ही है तो श्री राधास्वामी कारगो की भी जीएसटी चोरी की जांच करें। बता दें कि पार्सल ऑफिस में मौजूद ये कारगो कंपनी रेलवे से बुकिंग कर ग्राहक को देने वाली रसीद में जीएसटी में गोलमाल कर रहा है और अनाधिकृत तरीके से गाडि़यों की बुकिंग भी। हालांकि रेलवे के कमर्शियल विभाग ने बिना जुर्माना लगाए गाडि़यों की बुकिंग पर तो रोक लगा दी, लेकिन जीएसटी का खेल यहां अब भी जारी है, जिसका खुलासा टीम की जांच के बाद स्पष्ट होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur