-संवाददाता-
बैकुण्ठपुर, 04 मार्च 2024 (घटती-घटना)। राष्ट्र्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत, हुनर के झोला अंतर्गत गणित एवं विज्ञान किट का प्रदर्शन किया गया। साथ ही समाज मे प्रचलित अंधविश्वास पर गतिविधि का आयोजन किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला आज़ाद नगर, विकासखंड- बैकुंठपुर, जिला-कोरिया छत्तीसगढ़ में राज्य समन्वयक राज कुमार चाफेकर, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक संजय सिंह, एपीसी श्याम शंकर, कोरिया के सफल मार्गदर्शन में प्राथमिक शाला आज़ाद नगर में पदस्थ सहायक शिक्षिका परवीन बानो के द्वारा हुनर का झोला तैयार किया गया। जिसके अन्तर्गत गणित एवं विज्ञान के सहायक शिक्षण सामग्री तैयार की गई,जो लर्निंग आउटकम पर आधारित है। यह सामग्री आसपास पाई जाने वाले वस्तुओ से तैयार की गई है। साथ ही विभिन्न वेबसाइट का सहयोग लेकर बच्चों के लिए खिलौने भी बनाये गए। इन सभी सामग्रियों के सहयोग से छात्रों को विषय वस्तु मनोरंजनात्मक तरीके से सीखने को मिलेगी। साथ ही छात्र आस-पास की बेकार पड़ी वस्तुओ से स्वयं के लिए खिलौने आदि बनाना सीख सकेंगे।
समस्त सामग्रियों का निर्माण कर संकुल स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।समस्त शिक्षकों को आमंत्रित कर सामग्रियों से परिचय कराया। छात्रों के लिए बनी ,शिक्षात्मक व उपयोगी सामग्रियां सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु रही। सभी शिक्षक प्रेरित हुए। कार्यक्रम के अगले क्रम से सभी शिक्षकों के साथ प्रचलित अंधविश्वास पर भी चर्चा किया गया। पोटासियम परमैगनेट, ग्लिसरीन, मिथाइल ऑरेंज का उपयोग कर,कुछ चमत्कार भी दिखाए गए कुछ प्रयोग भी दिखाए गए। इन सभी चमत्कारो का विज्ञान से संबंध होता है,अतः आवश्यकता है कि छात्रों व आसपास के लोगो को हम इससे परिचित कराये। संकुल समन्वयक श्री संतोष सिंह व प्राथमिक शाला आज़ाद नगर के प्रधान पाठक राजू यादव के नेतृत्व में हुनर के झोला कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur