कोरबा,02 मार्च 2024 (घटती-घटना)। ज्ञानमुद्रा पçलकेशन भोपाल एवं सामाजिक संस्था वक्ता मंच के तत्वाधान में देश के प्रख्यात साहित्यकार रायपुर निवासी गिरीश पंकज की बीस खण्डों में प्रकाशित समग्र रचनावली का लोकार्पण समारोह रविवार 3 मार्च को प्रातः 11 बजे वृंदावन सभागार में आयोजित है द्य उल्लेखनीय यह है कि संपूर्ण देश में हिंदी साहित्य जगत में किसी भी जीवित लेखक की अब तक बीस खण्डों की रचनावली अब तक प्रकाशित नहीं हुई है। 8500 पृष्ठों वाली इस रचनावली में गिरीश पंकज जी की अब तक की संपूर्ण साहित्यिक यात्रा का समावेश है द्य इसमें उनके व्यंग्य,गीत-गजल, लघुकथा, कहानी, उपन्यास , बाल साहित्य ,नाटक एवम समसामयिक लेखों का संग्रह है। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि संभाग आयुक्त डॉ संजय अलंग होंगे द्य अध्यक्षता डॉ सुशील त्रिवेदी एवं डॉ चितरंजन कर संयुक्त रूप से करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ कुमार प्रजापति, राउरकेला, राजेश पारेख, नागपुर, डॉ रमेंद्रनाथ मिश्र, शशि वरवंडकर, राजीव अग्रवाल, जी. स्वामी,नर्मदा प्रसाद मिश्र नरम उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम परिचय प्रियंका कौशल द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा एवं संचालन उर्मिला देवी उर्मि करेगी। दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में अपरान्ह 2 बजे से रचना पाठ एवं काव्य गोष्ठी रखी गई है द्य इसमें राजधानी व आसपास के रचनाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस सत्र के मुख्य अतिथि भारती बंधु होंगे एवं अध्यक्षता डॉ स्नेहलता पाठक व डॉ सुधीर शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से की जायेगी। राजकुमार धर द्विवेदी एवं आशीष राज सिंघानिया इस सत्र के विशिष्ट अतिथि होंगे द्य आयोजक संस्थाओं द्वारा समस्त प्रबुद्धजनों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निवेदन किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur