- राज्यसभा सदस्य के रूप में खत्म होते कार्यकाल में स्वीकृति से चुनाव लड़ने की संभावना प्रबल
- हो सकती हैं कोरबा लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार,गुरूवार की रात केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हुए भाजपा प्रत्याशी, घोषणा कभी भी

कोरिया/कोरबा,29 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी अब कभी भी कोरबा लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर सकती है,संभावना है कि यहां से वर्तमान में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को चुनाव में उतारा जा रहा है,राज्यसभा से सुश्री पांडेय का कार्यकाल अब कुछ ही दिनों का शेष रह गया है। उन्हे कोरबा लोकसभा सीट से मैदान में उतारे जाने की बात पर बल और मिल रहा है जिसमें कि उनके द्वारा इस लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1-1 करोड़ की राशि सोलर लाईट के दी गई है। गुरूवार की रात दिल्ली में भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक भी रखी गई थी जिसमें छत्तीसगढ की विभिन्न सीटों के साथ ही कोरबा लोकसभा सीट से भी उम्मीदवार तय होने की जानकारी मिल रही है,अतिशीघ्र नाम की घोषणा हो सकती है।
केन्द्रीय नेतृत्व की भरोसेमंद चेहरा हैं सरोज
सांसद सरोज पांडेय राज्य ही नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखती हैं,वे पूर्व में महापौर,विधायक एवं सांसद रह चुकी हैं। तथा पूर्व में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर भी काम कर चुकी हैं,वर्तमान में वे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। उन्हे केन्द्रीय नेतृत्व का भरोसेमंद चेहरा माना जाता है। अलग-अलग मौकों पर उन्हे नेतृत्व द्वारा अन्य जिम्मेदारियां भी दी जाती हैं,गत विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान में मुख्यमंत्री का चयन करने वाली टीम में भी उन्हे शामिल किया गया था जिससे उनकी स्थिति का आंकलन किया जा सकता है। सरोज पांडेय एक बड़ी लीडर हैं,जिस प्रकार से कोरबा लोकसभा क्षेत्र में डॉ.चरणदास महंत को व्यक्तिगत रूप से मजबूत माना जाता है उससे स्पष्ट है कि भाजपा को इस सीट पर बड़ा चेहरा ही जीत दिला सकता है। स्थानीय उम्मीदवारों की भाजपा में लंबी सूचि है लेकिन उनमें से कोई भी प्रत्याशी जीतने लायक स्थिति में नही है यह बात केन्द्रीय नेतृत्व को अच्छे से मालूम है। यह भी उल्लेखनीय है कि कोरबा लोकसभा सीट से तैयारी कर रहे दावेदार किसी ना किसी रूप मे कमजोर माने जा रहे थे,कई दावेदार तो गुटबाजी के शिकार भी थे।
कोरबा और बस्तर सीट पर भाजपा का विशेष ध्यान
चार जिलों की आठ विधानसभा सीट मे बंटे कोरबा लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व का विशेष ध्यान है, पिछली बार मोदी लहर के बावजूद भाजपा ने बस्तर समेत कोरबा लोकसभा सीट गंवा दी थी। पिछले तीन वर्षो से चुनावी तैयारी के बीच भाजपा ने इन दोनो ही सीट को ध्यान में रखते हुए कार्य किया है। बात अगर कोरबा लोकसभा के संबंध में की जाए तो केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने इस लोकसभा क्षेत्र का कई बार दौरा किया,केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस लोकसभा में अपनी सभा लेकर एक संदेश देने की कोशिश की थी। तभी से यह लगने लगा था कि भाजपा पिछली बार की हार को यहां दोहराना नही चाहती है। लगातार पार्टी नेताओं को इस सीट पर मेहनत करते भी देखा गया है।
केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक मे लगी नाम पर मुहर,घोषणा कभी भी
बतलाया जा रहा है कि गुरूवार रात दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक रखी गई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गृह मंत्री अमित शाह,पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित समिति के सदस्य शामिल हुए। छत्तीसगढ से बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,प्रदेश अध्यक्ष किरण देव आदि नेताओं के शामिल होने की खबर है। इस बैठक में पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों के उम्मीदवार तय होने की जानकारी मिली है,संभावना है कि कोरबा लोकसभा सीट पर सरोज पांडेय का नाम तय किया गया है। पार्टी कभी भी नाम की घोषणा कर सकती है।
सरोज पांडेय ने दी कार्यो की स्वीकृति,इस वजह से बढी संभावना
घटती-घटना अखबार ने पहले ही इस बात का संकेत दे दिया था कि कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को भी मैदान में उतार सकती है, लगातार उनके नाम की चर्चा भी चलने लगी थीं। हलांकि उनका चुनावी दौरा अभी तक इस क्षेत्र में नही हुआ है लेकिन इसके बाद भी उनके इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय द्वारा फरवरी माह में ही लोकसभा की सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1-1 करोड़ के कार्यो की स्वीकृति दी गई है जिससे कि उनके चुनाव तैयारियों को बल मिलता है। बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के 20 ग्राम पंचायतो में अलग-अलग 5 लाख 20 हजार की लागत से सोलर हाईब्रीड लाईट लगाने की अनुशंशा की गई है। जिसके बाद यह संभावन बढ गई है कि वे कोरबा लोकसभा क्षेत्र से ही दावेदारी कर रही हैं ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur