-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,28 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां में लिपिक की पदस्थापना होने के बाद भी नेत्र सहायक के द्वारा लिपिक का कार्य किये जाने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां में खूब चंद बघेल योजना के प्रोत्साहन राशि में हुए भ्रष्टाचार में इन दोनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। क्षेत्र में जन चर्चा भी है कि जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां में लिपिक की पदस्थापना है तो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नेत्र सहायक से लिपिक का कार्य आखिर क्यों कराया जा रहा है। मगर किसी कर्मचारी में हिम्मत नहीं हैं जो इस नेत्र सहायक चिकित्सक को कुछ बोल सके या विरोध कर सके। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़गवां में चलती तो नेत्र सहायक चिकित्सक की ही है चाहे सरकार किसी की भी हो प्रदेश में चाहे किसी की भी सरकार हो मगर खड़गवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र सहायक चिकित्सक की दबंगई के आगे अन्य कर्मचारी नतमस्तक है। और इस नेत्र सहायक चिकित्सक को कोई यहां से हिला भी नहीं सकता है?
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नेत्र सहायक चिकित्सक ने अपने नात रिश्तेदार को जीवन दीप समिति के माध्यम से विभिन्न पदों पर पदस्थ कर एवं अपने सगे संबंधियों के नाम पर विभाग में फर्जी बिल का उपयोग कर राशि में हेराफेरी कर एक लिमिटेड कंपनी चलाया जा रहा है। इनके द्वारा प्रोत्साहन राशि में हुए बड़े भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की जानकारी मिल रही है इस प्रोत्साहन राशि प्रदान करने में अपने नात रिश्तेदार को भी भारी भरकम राशि का लाभ पहुंचाया गया है ? जबकि इसकी शिकायत आला अधिकारियों से लेकर तात्कालिक कांग्रेस सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तक कि गई थी। मगर ऊंची पहुंच के कारण शिकायत की जांच महज एक खानापूर्ति की तरह कर दिया गया ? जिस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नेत्र सहायक की कार्य शैली और भ्रष्टाचार के लिए क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म ? क्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां में प्रोत्साहन राशि की शिकायत जांच में कि गई लीपापोती की जांच वर्तमान की भाजपा सरकार के द्वारा कराया जाएगा या पूर्व की सरकार की तरह भ्रष्टाचार का कोई नया कारनामे दिखाने के लिए छोड़ दिया जाएगा?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur