कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बिलासपुर,27 फरवरी 2024 (ए)। राजस्व विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला हुआ है. कलेक्टर ने जिले के अनुविभागीय कार्यालयों में वर्षों से पदस्थ अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.जारी ट्रांसफर आदेश में बिलासपुर, बिल्हा, मस्तूरी तखतपुर, कोटा एसडीएम कार्यालय सहित सकरी में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 और ग्रेड-3 के 18 अधिकारियों का नाम शामिल हैं. सभी को अलग-अलग स्थानों में ट्रांसफर किया गया है. साथ ही उन्हें तत्काल काम संभालने के निर्देश जारी किये गए हैं. कलेक्टर ने यह ट्रांसफर प्रशासनिक दृष्टि से किया है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur