कोरबा,20 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सहभागिता निभाते हुए लंबे अर्से से लायंस इंटरनेशन क्लब द्वारा समाज के लोगों के उत्थान में लगातार योगदान किया जा रहा है । लायंस क्लब द्वारा विश्व स्तर पर विशेष पांच बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है । जिसमे चाइल्ड हुड कैंसर,हंगर रिलीफ,डायबिटीज, पर्यावरण परिवर्तन एवं न्यूट्रीशन मुख्य है । यह जानकारी लायन सैलेश अग्रवाल डिस्टि्रक्ट गवर्नर (3233सी) ने प्रेसवार्ता में दी । जिले के तिलक भवन में लायंस क्लब बालको द्वारा प्रेस वार्ता लिया गया । जिसमे लायन सैलेश अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए लायंस क्लब के कार्यों की जानकारी दी । डिस्टि्रक्ट गवर्नर लायन शैलेश अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब का गठन 106 साल पहले 1917 को शिकांगो में हुआ था। क्लब का मुख्य उदेश्य समाज सेवा व आमजन को जागरूक करना है। लायंस क्लब बालको पर उन्होंने प्रकाश डालते हुए बताया कि लगभग 40 साल पहले 1985 में बालको क्लब की स्थापना हुई। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था है। 200 देशों में 50 हजार क्लब और 14 लाख से अधिक सदस्य हैं। वर्तमान में जिले में लायंस के 8 क्लब है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur