Breaking News

रायपुर,@आईजी,डीआईजी और एसएसपी लेवल पर हुआ प्रमोशन

Share


रायपुर,16 फरवरी 2024 (ए)।
राज्य सरकार ने तीन आईजी समेत 9 डीआईजी का प्रमोशन आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा 8 एसपी को एसएसपी लेवल पर प्रमोट किया गया है.। 2006 बैच के तीन आईपीएस जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव,आरएन दास और बीएस ध्रुव को आईजी प्रमोट किए गए हैं.।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply