रायपुर,14 फरवरी 2024 (ए)। आज बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी घोषणा की है। मंत्री ने अपने विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान अग्रवाल ने कहा कि, प्रदेश के 25 हजार स्कूलों में अंग्रेजी में पढ़ाई शुरू होगी। पहली कक्षा से पांचवीं तक अंग्रेजी में पढ़ाई होगी। इसके लिए 33 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी।
कांग्रेस ने विद्या को बाजार बनाने की कोशिश की : शिक्षा मंत्री
अग्रवाल ने कहा कि आत्मानंद स्कूल योजना के नाम पर कांग्रेस सरकार ने केवल करप्शन किया। 251 पुराने भवनों पर 800 करोड़ खर्च कर दिए। कांग्रेस ने विद्या को बाजार बनाने की कोशिश की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur