कुसमुण्डा थाना द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध की गई कार्यवाही
कोरबा,14 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड़ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक राबिन्सन गुडि़या (सायबर सेल कोरबा) के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ कबाडि़यों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई । पुलिस को मुखबीर से अवैध रुप से कबाड़ रखने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के सूचना तस्दीक पर रवाना हुआ जो 02 अलग अलग जगहों पर भारी मात्रा में कबाड़ मिलने पर आरोपी 1. धनराज अन्ना पिता लल्ला मुाु उम्र 33 वर्ष साकिन पाली रोड थाना दीपका जिला कोरबा एवं 2. अजीत कुमार बरई पिता कन्ना बरई उम्र 24 वर्ष साकिन मोतीसागरपारा थाना कोतवाली जिला कोरबा के कजे से भारी मात्रा में लोहे का दरवाजा, टीना, लोहे का ड्रम, लोहे का पाईप, एल्यूमिनियम तार, लोहे का राड, टीन सेड, फेंसिग तार, सायकल एवं मोटर सायकल के पार्ट्स एवं अन्य छोटे छोटे लोहे का सामान एवं पार्ट्स जुमला 09 टन कीमती 1,80,000 रुपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कजा पुलिस लिया गया है एवं धारा 41 (1-4) जा. फौ. / 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया जा रहा है । उक्त जप्तशुदा कबाड़ के संबंध में कागजात खंगाला जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर, स.उ.नि. राकेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक 327 झाडूराम साहू, आरक्षक 507 अमर दिवाकर, आरक्षक 608 विष्णु पाटले, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर, आरक्षक 486 धीरज पटेल की भूमिका रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur