छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश, सस्ती होंगी इस सीरीज की गाडि़यां
भारत सरकार ने बीएच सीरीज से रजिस्टर्ड वाहनों के लिए शर्तें आसान कर दी हैं। जिसके चलते इस सीरीज के वाहन सस्ते होंगे।
रायपुर,13 फरवरी 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ में नए दोपहिया और चारपहिया वाहनों के पंजीयन के संबंध में सरकार ने नया आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के मुताबिक प्रदेश में अब गाड़çयों के नंबर प्लेट पर सीजी के स्थान पर बीएच लिखा होगा।
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की कैबिनेट की 31 जनवरी को हुई बैठक में राज्य में भारत (बीएच) सीरीज के वाहन पंजीयन लागू कराए जाने का निर्णय लिया गया था। भारत सरकार द्वारा लागू बीएच सीरीज के तहत दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए एक बार में दो वर्ष का टेक्स जमा कराना होगा। बीएच सीरिज नए वाहनों के लिए जारी किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से पुरानी गाडि़यों के नंबर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि सीजी सीरीज की तुलना में बीएच नंबर वाली गाडि़यां सस्ती पड़ेंगी। वजह यह है कि सीजी सीरिज में वाहनों का लाइफ टाइम टैक्स वसूला जाता है। साथ ही 28 प्रतिशत जीएसटी भी लगता है। वहीं, बीएच सीरिज में केवल दो वर्ष का टैक्स लगेगा। इससे महंगी चारपहिया वाहनों की कीमत में लाख रुपये से अधिक का अंतर आ सकता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur