कोरबा,11 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है । लगातार चोर गिरोह के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा हैं । चोरों के हौसले जिले में इतने बढ़ चले है के वे पुलिस के घर में भी चोरी करने से बाज नहीं आए । चोर भी अब जान चुके है के पुलिस की पेट्रोलिंग मुख्य सड़कों तक ही सीमित रह गई है जिसका फायदा वे चोरी के वारदातों को अंजाम देते हुए उठा रह है । ऐसा एक वाक्य बीते रात सीईएसबी कॉलोनी में एक पुलिस अधिकारी के यहां चोरों ने चोरी के वारदात को अंजाम दिया है । यदि आम जनता की जान माल की रक्षा करने वाली पुलिस के घर ही चोरी हो जाए,तो आम जनता का घर कितना सुरक्षित है इसका अंदाजा लगाना कोई कठिन काम नहीं होगा। ऐसा ही कुछ कोरबा में भी हुआ है जहां कुसमुंडा थाना में पदस्थ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राकेश गुप्ता के घर को चोरों ने निशाना बनाया और नकदी रकम और जेवरातों के साथ ही लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। राकेश गुप्ता पूरे परिवार के साथ सीएसईबी कॉलोनी में निवासरत है। बीती रात सब इंस्पेक्टर ड्युटी में थे जबकि पूरा परिवार पॉम मॉल घूमने के लिए गया हुआ था। इसी बात का फायदा चोरों ने उठाया और उनके घर धावा बोलकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। परिवार मॉल से घूमकर जब वापस लौटा तब चोरों के कारनामों का पता चला।सिविल लाइन रामपुर पुलिस को खबर लगते ही मामले की छानबीन सुरू कर दिया गया है साथ ही डॉग स्कॉड के माध्यम से चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur