Breaking News

रायपुर,@रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही चल गई गोली

Share

रायपुर,10 फरवरी 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आर पी एस एफ) का एक सर्विस हथियार गलती से चल जाने के कारण एक जवान की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस हादसे में एक यात्री घायल भी हो गया है।
कोच से उतरते समय हुआ हादसा
अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई, जब एक उपनिरीक्षक के नेतृत्व में आरपीएसएफ की एक टीम एस्कॉर्ट ड्यूटी के बाद सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से उतर रही थी। जब कांस्टेबल दिनेश चंद्र (30) ट्रेन के एस-2 कोच से बाहर निकल रहे थे, तो उनका सर्विस हथियार गलती से डिस्चार्ज हो गया और एक गोली उनकी छाती में लग गई।
इलाज के दौरान जवान की मौत
अधिकारी ने बताया कि घायल यात्री की पहचान मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है, जो ऊपर वाले बर्थ पर सो रहा था, उसके पेट में भी चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कांस्टेबल की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मृतक जवान राजस्थान का रहने वाला था।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply