Breaking News

रायपुर@महादेव बेटिंग ऐप मामले में सौरभ के बाद रवि उप्पल पर भी 35000 का इनाम घोषित

Share


रायपुर,08 फरवरी 2024 (ए)।
दुर्ग पुलिस ने महादेव सट्‌टा ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल पर 35 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। दुर्ग पुलिस ने एक दिन पहले ही सौरभ चंद्राकर पर भी 35 हजार का इनाम घोषित किया था। सौरभ चंद्राकर के साथ मिलकर रवि उप्पल ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चला रहा था।
दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप प्रकरण काफी गंभीर है। इसके मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फरार हैं। उनके बारे में कोई भी जानकारी जो भी व्यक्ति देगा और उनकी गिरफ्तारी कराएगा उसे घोषित किया गया इनाम दिया जाएगा। इस मामले में आईजी दुर्ग ने रवि उप्पल के ऊपर 25 हजार के इनाम की घोषणा की है। वहीं एसपी दुर्ग ने भी 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इस तरह रवि के ऊपर 35 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply