Breaking News

कोरबा,@लोकसभा चुनाव से पूर्व पुलिस विभाग

Share


में हुई बड़ी सर्जरी के अंतर्गत कोरबा के नए पुलिस कप्तान होंगे सिद्धार्थ तिवारी

कोरबा,05 फरवरी 2024(घटती-घटना)। लोकसभा चुनाव से पहले छाीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में की बड़ी सर्जरी । जिसके अंतर्गत एमसीबी जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को कोरबा का नया एसपी बनाया गया है जबकि जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला का तबादला दुर्ग जिला में कर दिया गया है । वहीं बिलासपुर रेंज के आईजी रहे अजय यादव को रायपुर भेजा गया एवं आईपीएस संजीव शुक्ला बिलासपुर रेंज के नए आईजी होंगे ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply