रायपुर@आरक्षक द्वारा किया गया बचाव कार्य भी काम नहीं आयाफिर भी नहीं बच पाई जान

Share


गरियाबंद मुठभेड़ में घायल हुई थी नक्सली
रायपुर,04 फरवरी २०२४ (ए)। गरियाबंद मुठभेड़ में घायल हुई महिला नक्सली की इलाज के दौरान मौत हो गई है। महिला नक्सली की जान बचाने के लिए प्रधान आरक्षक प्रदीप सिन्हा ने ब्लड डोनेट भी किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
डीकेएस अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ राजीव साहू ने बताया कि पेशेंट को क्रिटिकल कंडीशन में रायपुर लाया गया था। डॉ ने बताया कि जब से भी आई थी मरीज की खराब थी । महिला का वेंटीलेटर में लगातार उनका उपचार चल रहा था। शनिवार कोशिश करने के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका। आज रविवार को शव को परिजनों के सौंपा गया है।
सीकासार इलाके में सर्चिंग के दौरान जिला पुलिस बल के ई सुपर 30 टीम के साथ सी आर पी एफ की टुकड़ी भी शामिल थी । सर्चिग में मुठभेड़ में महिला नक्सली घायल हुई थी। महिला के गर्दन आर पार कर गई गोली निकली थी, जिससे काफी खून बहा था।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply