कोरबा @महतारी वंदन योजना से मिलेगा महिलाओं को आर्थिक संबल

Share


कोरबा 03 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी पार्षद सुश्री रितु चौरसिया ने प्रदेश में महतारी वंदन योजना को स्वीकृत देने के लिए छाीसगढ़ की भाजपा सरकार को धन्यवाद देते हुए उनका आभार माना। सुश्री रितु चौरसिया के द्वारा सभी बहनों के साथ मिलकर मिठाई खिलाकर योजना लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान भाजपा पार्षद सुश्री रितु चौरसिया ने कहा कि महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश की सभी विवाहित महिलाओं के साथ विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं को भी मिलेगा महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिलाओं की जिनकी उम्र 21 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें प्रतिमाह 1000 आर्थिक सालाना 12000 प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी ढ्ढ उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की गारंटी है जिसकी पूरी होने की पूरी गारंटी है। प्रदेश में भाजपा की सरकार ने जो संकल्प प्रदेश की जनता से किया था उन संकल्प को लगातार एक के बाद एक पूरा कर रही है उन्होंने कहा आगे की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को बहुत बड़ा छल किया था ,वहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही फिर से महिलाओं के हित में फैसला आना शुरू हो गया है।


Share

Check Also

राजपुर@पुलिस के गिरफ्त में आया इनवाटर चोर, सुने मकान देख आरोपी ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम

Share राजपुर,22 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने इनवाईटर चोरी करने के …

Leave a Reply