भूमाफियाओं में मचा हड़कंप
बिलासपुर, 28 जनवरी २०२४ (ए)। छत्तीसगढ़ में भाजपा के सत्ता में वापसी के साथ पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है, वहीं प्रशासन ने तखतपुर क्षेत्र के मेण्ड्रा सैदा व घुरु के 100 एकड़ के अवैध प्लाटिंग में बुलडोजर कार्रवाई की है, जिसमें ग्राम मेंड्रा, सैदा, घुरू के करीब 100 एकड़ में जमीन पर कराए जा रहे अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया है। बताया जा रहा कि एसडीएम वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ ने बिना टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और रेरा की अनुमति के कराए जा रहे इस निर्माण को लेकर लगातार नोटिस जारी कर काम रोकवाने निर्देश भी दिया, पर रसुखदार नही माने। इसके बाद एसडीएम ने कालोनी के गेट और मकान को बुलडोजर से ढहवाकर सड़क को खुदवा दिया। इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा कि एसडीएम ने एक दो दिन में और बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur