जिपं कार्यालय में जिपं अध्यक्ष रेणुका ने किया ध्वजारोहण
मनेन्द्रगढ़,28 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जिला कोरिया के जिला पंचायत में रेणुका सिंह अध्यक्ष के द्वारा ध्वज फहराया गया और 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी, उप संचालक जिला पंचायत और जिला पंचायत के समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। जिला पंचायत कोरिया,एमसीबी सयुक्त की जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने समस्त क्षेत्र वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह के द्वारा लॉक खड़गंवा के उप स्वास्थ केंद्र गिद्धमुड़ी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया इससे आस पास के लोगो को अच्छा स्वास्थ लाभ मिलेगा। इस दौरान लॉक खड़गंवा के बीएमओ डॉ कुजूर और उनकी पूरी स्वास्थ टीम व भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur