दहशत में किसान और अधिकारी
रायपुर,23 जनवरी 2024 (ए)। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 31 जनवरी तक किया जिसके बाद धान की खरीदी बंद हो जाएगी। 1 नवंबर से जारी धान खरीदी के बीच मौसम में कई बार बदलाव आया और बारिश भी हुई जिसका असर धान खरीदी पर भी पड़ा है। कई धान खरीदी केंद्रों में नमी आने की वजह से धान की खरीदी को कुछ दिनों के लिए बंद करना पड़ा था । मौसम में फिर बदलाव आ गया है जिसके चलते कई जिलों में हल्की एवं माध्यम बारिश का दौर जारी है। ऐसे में धान खरीदी और भी प्रभावित हो सकता है। आवश्यकता पर धान खरीदी तिथि बढ़ाने संबंधी मुख्यमंत्री के सार्वजनिक आश्वासन के बाद भी अभी निर्धारित तिथि 31 जनवरी तक धान खरीदी का लक्ष्य पूरा कर वाहवाही लूटने के चक्कर में प्रशासन द्वारा दिये जा रहे अव्यवहारिक फरमानों से धान उपार्जन केन्द्रों में अफरातफरी मच गया है । हमालो की समस्या के बीच प्रतिदिन खरीदी का लक्ष्य बढ़ाते जाने के चलते जहां खरीदी गड़बड़ा गयी है वहीं प्रभावी परिवहन न होने से केन्द्रों में धान जाम होने से अधिकांश केन्द्रों में खरीदी भी ठप्प होने के कगार पर है । प्रशासनिक रव्वैया के चलते खरीदी तिथि न बढ़ने की आंशका की वजह से किसानों में केन्द्रों तक धान पहुंचाने की होड़ मच गयी है तो निर्धारित लक्ष्य को पूरा न कर पाने पर कार्यवाही के भय से केन्द्रों के प्रभारी दहशत में है । स्थिति को देखते हुये अविलंब 15 फरवरी तक खरीदी तिथि बढ़ाये जाने की मांग मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मेल से आज मंगलवार को किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने की है। ज्ञातव्य हो कि प्रदेश में सत्तासीन रहे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 31जनवरी तक धान खरीदी का निर्णय लेते हुये प्रत्येक केन्द्रों के लिये प्रतिदिन निर्धारित मात्रा में धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया था । सत्ता परिवर्तन के बाद सत्तारूढ़ हुये भाजपा के मुख्यमंत्री श्री साय ने आवश्यकता होने पर खरीदी तिथि बढ़ाने की सार्वजनिक आश्वासन दी थी पर अभी तक अधिकृत घोषणा नहीं हो पाया है
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur