जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 06 में श्री राम त्रिमार्ग में धनुष तीर एवं गदा की हुई स्थापना
बैकुण्ठपुर,23 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। अयोध्या में प्रभु राम की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के पावन पुनीत अवसर पर जिला कोरिया के मुख्यालय बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 06 गुरुनानक वार्ड परियोजना कालोनी में पार्षद तथा नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री आशीष यादव (लल्ला) के कुशल मार्गदर्शन एवं नेत्रेत्व में वार्डवासियों कि सक्रिय सहभागिता एवं उपस्थिति में श्री राम त्रिमार्ग में धनुष तीर एवं गदा की स्थापना की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया, प्रेमाबाग से आरंभ हुई श्री राम रैली के आगमन पर पुष्पगुच्छ एवं पुष्पवर्षा से रैली का स्वागत किया गया, तत्पश्चात हवन एवं उपस्थित जनमानस हेतु भोग भंडारे कि समुचित व्यवस्था की गई थी। बच्चों हेतु प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जिसमें प्रतिभागी सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में वार्डवासियों के द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति हुई,मानो पूरा जनमानस राममय वातावरण में लीन हो गया, गोधूलि बेला में द्वीप प्रज्ज्वलन कर उत्सव मनाया गया, पूरे कार्यक्रम जंहा नगर में चर्चा का विषय बना रहा वंही उपस्थित जनमानस ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। उक्त पूरे आयोजन में वार्डवासियों तथा नगर के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुनील सिंह, सुधीर अग्रवाल, अनिल सिंह, प्रमोद मिश्रा, गोकरन शुक्ला, धीरज कश्यप, सुनील शर्मा,निशांत बड़ेरिया, विपुल शुक्ला, राकेश जायसवाल,दीपक गुप्ता, विपिन मिश्रा, पृथ्वी रतन तिवारी, संजीव गुप्ता, शौर्य यादव,आशीष डबरे , आलोक मिश्रा (गोलू) दीपक सिंह तथा वार्ड की समस्त महिलाओं एवं बच्चों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति में पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया।उक्त पूजा श्री रामजन्म सिंह जी के द्वारा कराया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur