Breaking News

रायपुर,@विवाहित महिलाओं के खाते में जल्द आएगी महतारी वंदन योजना की राशिःसीएम साय

Share


रायपुर,20 जनवरी 2024(ए)। प्रदेश में भाजपा ने मोदी की गारंटी पर कांग्रेस की सरकार बदल दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार मोदी की गारंटी वाली योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए लगातार प्रयास में जुटी है। कैबिनेट की बैठक कर मोदी की गांरटी में किए हुए वादे को एक-एक कर पूरी कर रही है। इसी बीच सीएम साय का बड़ा बयान सामने आया है।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं को जल्द ही महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। उनके खाते में 12 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे। राज्य सरकार के अनुपूरक बजट में राशि की व्यवस्था कर ली है। आपको बता दें कि हाल ही में विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक हुई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ की जनता को आस्था से जुड़ी मोदी की गारंटी पूरी की गई है। इस गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के नागरिकों को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन कराया जाएगा। योजना के अनुसार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद हर साल हजारों राम भक्त छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply