बैकुण्ठपुर,19 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। आ रहे हैं राम देखो अब तो मेरे गांव में राम भजन का पोस्टर विमोचन बैकुंठपुर स्थित शिव मंदिर प्रांगण प्रेमबाग में हुआ जिसमें बैकुंठपुर के प्रतिष्ठित नागरिक सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए आपको बता दें कि आ रहे हैं राम देखो अब तो मेरे गांव में गीत सुंदरानी म्यूजिक वर्ल्ड रायपुर के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा इसके निर्माता है लखि सुंदरानी इस भजन के लेखक और गायक आयुष नामदेव हैं इस गीत पर संगीत दिया है विनोद ने यह राम भजन राम जी पर आधारित है वर्तमान समय में चल रहे राम मयी वातावरण पर आधारित है या गीत अयोध्या राम मंदिर निर्माण की खुशी पर आयुष नामदेव ने गाया है गीत को बैकुंठपुर के प्रेमाबाग शिवमंदिर प्रांगण में देवरहा बाबा सेवा समिति के नेतृत्व में नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने किया पोस्टर का विमोचन कार्यक्रम में भारी संख्या में शहर के वरिष्ठ नागरिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे सभी ने आयुष नामदेव को आने वाले गीत की शुभकामनाएं दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur