भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रबल प्रताप जूदेव ने किया आयुष नामदेव के छत्तीसगढी गीत का पोस्टर विमोचन
बैकुण्ठपुर,17 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रबल प्रताप जूदेव के हाथों हुआ बैकुण्ठपुर निवासी आयुष नामदेव के छत्तीसगढी गीत का पोस्टर विमोचन। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढी गीत का पोस्टर विमोचन किया गया सुंदरानी प्रोडक्शन हाउस के यूट्यूब चैनल पर जल्द आएगा छत्तीसगढ़ी यह गीत प्रबल प्रताप जूदेव ने की आयुष के गीत की सराहना की।
चंद्रमुखी चांदनी छत्तीसगढ़ी गीत का आज पोस्टर लांच हुआ आपको बता दें कि इस गीत को आयुष नामदेव ने अपनी आवाज दी है आयुष नामदेव पूर्व में भी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और लगतार छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश मे कला के क्षेत्र में बढ़ा रहे हैं चंद्रमुखी चांदनी गीत को आयुष नामदेव ने गाया है इसके निर्माता है लकी सुंदरानी इसकी लेखिका ट्विंकल सिन्हा है इस गीत में संगीत पुष्पेंद्र साहू ने दिया है इसमें विशेष सहयोग मनराज मोहंती का हैं साथ इस गाने की रिकॉर्डिंग और शूटिंग रायपुर के सुप्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस सुंदरानी म्यूजिक वर्ल्ड में संपन्न हुई है कुछ दिनों बाद यह गीत सुंदरानी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा, जिसका पोस्ट का विमोचन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रबल प्रताप जुदेव ने किया उन्होंने आयुष नामदेव की सराहना की और अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि सदैव वे कला और लोक कला के क्षेत्र में छाीसगढ़ का गौरव बढ़ाये और पूरे देश में अपना एक नाम स्थापित करें साथ ही मैं आयुष के उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur